Loading the player...


INFO:
पीलीभीत टाइगर रिजर्व का जंगल बाघों के दीदार के लिए सुर्खियों में रहता है। ताजा मामला उसी जंगल का है। जहां बाघ ने चलती कार के सामने आकर अपनी मौजूदगी से दहशत फैला दी। अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो रविवार देर रात का बताया जा रहा है। जहां कार सवार कुछ लोग माधोटांडा रामनगरा मार्ग पर जा रहे थे इस दौरान एक विशालकाय बाघ कार के सामने आ गया। जिससे... | Pilibhit News Tiger came in front of car in Pilibhit Pilibhit Tiger Reserve Parkपीलीभीत टाइगर रिजर्व का जंगल बाघों के दीदार के लिए सुर्खियों में रहता है। बाघ ने चलती कार के सामने आकर अपनी मौजूदगी से दहशत फैला दी।
When the tiger came in front of the car passing through the forest, the video went viral on social media | पीलीभीत...टाइगर रिजर्व में बाघ की मौजूदगी: जंगल के रास्ते से गुजर रही कार के सामने आया बाघ, वीडियो आया सामने - Pilibhit News | Dainik Bhaskar